खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जैतखाम को बचाने उतरा सतनामी समाज
03-Feb-2023 4:18 PM
जैतखाम को बचाने उतरा सतनामी समाज

लिखित शिकायत फिर भी नही हो पाई सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 फरवरी।
गंडई नगर के नजदीक ग्राम पंचायत भरदागोड़ में सतनामी समाज आंदोलन करने मजबूर हो गए हैं। अब वे सडक़ की लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीण मोहन भारती एवं एक दर्जन से अधिक शिकायतकर्ताओं ने बताया कि रोड़ अतरिया से लेकर बुंदेली तक करोड़ों की लागत से सडक़ निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ग्राम भरदागोड़ में समाज द्वारा सडक़ से लगे निजी जमीन पर जैतखाम वर्षों पहले बनाया गया था। यहां पर जैतखाम के सामने सडक़ के उस पर अतिक्रमण के कारण अंधा मोड़ बना हुआ है। सडक़ निर्माण यदि अतिक्रमण के कारण बने पूर्वव्रत सडक़ पर ही चौड़ीकरण करके बनाया जाता है तो जैतखाम और सांस्कृतिक मंच इसकी चपेट में आएगा, जिस पर हम समाजिक भाइयों ने मिलकर तहसील में आवेदन किया था। जांच भी हुई और जैतखाम के सामने रोड़ के उस पार अतिक्रमण करना भी पाया गया, परंतु सडक़ ठेकेदार और अधिकारी द्वारा अतिक्रमण को हटा कर अंधे मोड़ को सीधा करने के बजाय नाली निर्माण कर दिया गया। जिसके कारण अब अगर सडक़ चौड़ा बनाया जाता है तो हमारे धामिक आस्था से जुड़े जैतखाम सडक़ निर्माण की चपेट में आएगा। जिसके कारण कलेक्टर के पास 12 जनवरी 2023 को लिखित शिकायत किए हैं, परंतु अभी तक आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अगर यही हाल रहा तो मामले को लेकर उच्च अधिकारियों एवं मंत्रियों तक अपनी बात रखेंगे।हमारी आस्था से जुड़े जैतखाम को बचाने पूरा समाज एकजुट होकर सडक़ की लड़ाई लडेंगे।

अंधा मोड़ के चलते हो चुका है कई हादसा
ज्ञात हो कि ग्राम भरदागोड़ में अंधे मोड़ के चलते कई हादसे हो चुके हैं अगर मोड़ को अतिक्रमण हटा कर सीधा कर दिया जाता है तो हादसे से बचाव और सतनामी समाज के आस्था से जुड़े जैतखाम को भी बचाया जा सकता है। बात दें कि सडक़ निर्माण में भी धांधली करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि मिट्टीयुक्त मुरुम का उपयोग कर सडक़ निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जो कि जांच का विषय है।

पीडब्ल्यू एसडीओ बीएल कांडा छुईखदान का कहना था कि धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर सडक़ निर्माण किया जाएगा। जैतखाम और सांस्कृतिक मंच का ध्यान रखा जाएगा। उक्त स्थल के सामने नाली निर्माण हुआ है, संभवत: मेरे पदभार लेने से पहले बनाया गया होगा। एक बार विजिट कर देख लेता हूं।
 


अन्य पोस्ट