खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

छड़ भरी ट्रक पर पुलिस ने की कार्रवाई
31-Jan-2023 4:43 PM
छड़ भरी ट्रक पर पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 31 जनवरी। 
गंडई पुलिस ने सुबह 5 बजे 30 टन छड़ से भरी एक ट्रक को पकडक़र चालानी कार्रवाई की।
ट्रक चालक से गाड़ी में लोड़ छड़ का बिल एवं दस्तावेज के बारे में जानकारी ली। चालक द्वारा आधे छड़ का बिल प्रस्तुत किया। वहीं आधे छड़ का बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया। बाद में बिल प्रस्तुत करने पर एक हजार की चालानी कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई पुलिस ने आज सुबह 5 बजे तिरंगा चौक में 30 टन छड़ से भरी एक ट्रक को पकड़ा। गाड़ी में दो प्रकार की छड़ लोड था। जिसमें गोयल टीएमटी एवं प्राईम गोयल टीएमटी छड़ लोड़ था।
चालक के पास आधे छड़ का बिल उपलब्ध  था। शेष छड़ का बिल नहीं था। इस पर ट्रक को जब्त किया गया।
 


अन्य पोस्ट