खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
केसीजी जिला पत्रकार संघ की बैठक आयोजित
गंडई, 9 जनवरी। छुईखदान के रेस्ट हाउस में रविवार को जिला पत्रकार संघ केसीजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक, वेब पोर्टल, यूट्यूब एवं अन्य संस्थानों के पत्रकारों की उपस्थिति रही।
बैठक में अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों में नियुक्ति या चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सज्जाक खान, शैलेन्द्र तिवारी, विनोद नामदेव का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आया। तीनों ने आपसी तालमेल बनाते सज्जाक को अध्यक्ष, विनोद को कार्यकारी अध्यक्ष और शैलेन्द्र को उपाध्यक्ष के लिए तय किया गया, जिस पर सभी पत्रकारों ने अपनी सहमति जताई।
इसी प्रकार संरक्षक पद पर रवि रजक, नीलम वैष्णव, अनुराग तुर्रे, चैतेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष यतेंद्रजीत सिंग और मीना पाल, सचिव पद के लिए नितिन, उप सचिव राजू वैष्णव, संगठन सचिव विश्वराज ताम्रकार, याहिया नियाजी, कोषाध्यक्ष के लिए आलोक श्रीवास एवं साल्हेवारा से भी कोषाध्यक्ष चुना जाना बाकी रहेगा। मीडिया प्रभारी पद पर विनोद वर्मा, दीपक देशमुख व रत्नेश कुलदीप को तय किया गया। इसी प्रकार विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शिवानी परिहार, रेखा झा, विनय जंघेल, दिनेश साहू, सन्नी यदु, गोपी वर्मा, अवधेश मिश्रा, संजय शर्मा, संजु महाजन को तय किया गया।
बैठक के दौरान जिलेभर के लगभग 34 से ज्यादा पत्रकार साथी उपस्थित थे।


