खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया भूपेश सरकार ने - यशोदा
08-Jan-2023 3:45 PM
किसानों की  आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया भूपेश सरकार ने - यशोदा

वनांचल में शाकम्भरी जयंती व भागवत कथा में खैरागढ़  विधायक  हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 जनवरी। 
छुईखदान ब्लॉक के छुईखदान, कुम्हरवाड़ा व बकरकट्टा में शाकम्भरी जयंती व भागवत कथा में विधायक यशोदा वर्मा शामिल हुईं। छुईखदान में महोबिया परिवार में हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण में शामिल होकर कथा का लाभ लिया।
वनांचल के कुम्हरवाड़ा में शाकम्भरी भोयरा समाज के शाकम्भरी जयंती में खैरागढ़ विधायक बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप मे रामकुमार पटेल ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुईखदान के अध्यक्ष, संजू चंदेल मंडी अध्यक्ष गंडई, हेमंत वैष्णव विधायक प्रतिनिधि,गुलशन तिवारी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, हिमांचल सिंह राजपूत जनपद सभापति, प्रमोद सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि व योगेश जंघेल की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस बीच कुम्हरवाड़ा में विधायक का प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि माता शाकम्भरी दुर्गा के दूसरा रूप है। सभी मरार समाज के लोग माता शाकम्भरी को पूजते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर समाज के लोग पढ़ लिखकर आगे बढ़े। छतीसगढिय़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाकम्भरी जयंती पर अवकाश देने की घोषणा की थी। उन्होंने शासकीय छुट्टी का वचन भी पूरा किया।

छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने  किसानों की  आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की काम किया है। मरार समाज के लोग सब्जी भाजी के साथ-साथ धान बेचने का काम कर रहे है। विधायक यशोदा वर्मा ने कुम्हरवाड़ा मे किसान सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख, सीसीरोड के लिए 3 लाख एवं बोर खनन कघीा घोषणा की।

जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने पटेल समाज नही होता हो सब्जी का उत्पादन संभव नही होने की बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार समाज के उत्थान के भरसक प्रयास कर रही हैष
रामकुमार पटेल ने माता शाकम्भरी को जनता के तारणहार बताया व पृथ्वी मे अकाल की स्थिति निर्मित हुआ तो देवी के रूप मे समस्या को दूर करने की बात कही.
संजू चंदेल ने शाकम्भरी को मां दुर्गा का एक रूप बताया. फल फूल सब्जी आदि का उत्पादन पटेल समाज का मुख्य कार्य हे. मा शाकम्भरी पटेल समाज की कुलदेवी है.

बकरकट्टा श्रीमद्भागवत मे हुए शामिल
इधर वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा मे ग्रामवासियों के तत्वावधान मे हो रहे श्रीमद्भागवत महापुराण मे शामिल हुआ. पंडित डाकेश्वर प्रसाद उपाध्याय के श्रीमुख से भागवत कथा का आनंद लिया. यहां ग्रामवासियों के मंशानुरूप 10 लाख रूपये की लागत से मंगल भवन निर्माण की घोषणा की.
इस अवसर पर ललित महोबिया जनपद उपाध्यक्ष राजू सिंह, कपिनाथ महोबिया. पार्तिका महोबिया संजय महोबिया रिंकू महोबिया, शुमम चंद्राकर, कुम्हरवाड़ा के सरपंच टेकलाल,सचिव दयालू ,बजारू ,अधीनराम पटेल, बोरदास डीहवार, ग्राम पटेल अधीन , राजाराम, सुरेंद्र पटेल, दयालू सचिव महादास डांक्टर,प्रमोद पटेल, जगत साहेब, मेहतर कंवर,दीपक दास मानिकपुरी, राजीव युवा मितान के सदस्य, मां बम्लेश्वरी स्वयं सहायता समूह सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे


अन्य पोस्ट