खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गैर शासकीय पशु औषधालय शुरु
08-Jan-2023 3:43 PM
गैर शासकीय पशु औषधालय शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 जनवरी। 
विगत 4 वर्षों से गौ सेवा एवं जीव दया के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था श्री राम रमा सुश्रुषा समिति द्वारा एक अनूठी पहल की गई। लगातार चिकित्सकीय सुविधाओ ंके अभाव में हो रही पशु धन की हानि को रोकने हेतु समिति द्वारा नगर के प्रथम गैर शासकीय पशु औषधालय की शुरुआत किया जा रहा हैै। जिसमें गौवंशियों और अन्य पशुओं का इलाज संभव हो सकेगा।
इस औषधालय का संचालन समिति द्वारा किया जाएगा । पशु औषधालय हेतु डॉ.. ईशान कुमार यादव जी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे ।
 


अन्य पोस्ट