खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़ पुलिस को मिला कौरूआ के जंगल में आईईडी
07-Jan-2023 7:42 PM
खैरागढ़ पुलिस को मिला कौरूआ के जंगल में आईईडी

टिफिन बम समेत घातक विस्फोटक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़/राजनांदगांव, 7 जनवरी। खैरागढ़ पुलिस ने नक्सल अभियान के दौरान गातापार क्षेत्र के कौरूआ के जंगल में आईईडी बरामद किया है। पुलिस को टिफिन बम समेत घातक विस्फोटक मिले हैं। एसपी अंकिता शर्मा की सूचना पर डीआरजी व सीएफ की संयुक्त टुकडी ने शनिवार को सर्चिंग अभियान के दौरान कौरूआ-भोथली के पास जंगल रास्ते में एक टिफिन  डंप के रूप में मिला। डंप को निकालने पर पुलिस को  विस्फोटक गन पावडर, लोहे के स्प्लीनटर बरामद हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक डंप करने की सूचना थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में गातापार, डीआरजी व सीएफ के जवान सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने डंप को बाहर निकाला। इस कार्रवाई में बीडीएस टीम प्रभारी एपीसी पटेल, नक्सल सेल खैरागढ़ प्रभारी गोविंद साहू समेत जिला पुलिस बल, बीडीएस टीम राजनांदगांव एवं डीआरजी जवानों का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट