खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कार-बाइक भिडं़त, बाइक चालक गंभीर
04-Jan-2023 3:59 PM
कार-बाइक भिडं़त, बाइक चालक गंभीर

गंडई, 4 जनवरी। ग्राम गभरा पहुंच मार्ग के पास मुख्य सडक़ पर मंगलवार को लगभग 2 से 3 बजे के बीच कार और बाईक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाईक चालक डिलेश्वर वर्मा (35 वर्ष) को सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे छुईखदान अस्पताल  में भर्ती किया गया, जहां से राजनांदगांव रिफर किया गया। वहीं कार में सवार दो लोग कार के एयर बैग की वजह स चोटिल नहीं हो पाए। 

सूत्रों का कहना है कि कार को महिला चला रही थी और उसके साथ एक महिला और बैठी थी जो गलत साईड कार चलाने से घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच कार और बाईक में टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह टूट गया। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।  लोगों का कहना है कि बाईक चालक छुईखदान कीअ ोर से जा रहा था और कार में सवार  महिला गंडई की ओर जा रही थी। कार रॉग साईड में जाने के चलते गंभीर दुर्घटना हो गई। महिला के परिजन उसे घर ले गए है। वहीं 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायल बाइक वाले को ले गया। 

 


अन्य पोस्ट