खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
वार्डवासियों ने सीएमओ से की शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 4 जनवरी। आवास के नाम पर पैसों की मांग को लेकर शिकायत करते वार्ड नं. 14 गंडई के लोगों ने मंगलवार को नगर पंचायत पहुंचकर सीएमओ के समक्ष शिकायत की। लोगों ने बताया कि हमारा घर मंदिर से 100 मीटर से अधिक की दूरी पर है, फिर भी हमें अनुज्ञा नहीं दिया जा रहा है, बल्कि अनुज्ञा देने के एवज में अध्यक्ष एवं पार्षद द्वारा पैसों की मांग किया जा रहा है। उक्त मामले पर कार्रवाई किया जाए, नहीं तो निकाय का घेराव करेंगे।
टिकरीपारा निवासी लगभग 20 से अधिक लोगों ने दोपहर करीब 12 बजे नगर पंचायत पहुंचकर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कुलदीप झा को ज्ञापन सौंपते बताया कि हम लोग वार्ड क्रमांक 14 निवासी हैं। हमारा कच्चा मकान पुरातात्विक मंदिर के सौ मीटर के दायरे से बाहर है। हम लोगों ने नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरे हैं, पर हमें अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है।
अनुज्ञा पत्र देने के लिए हम लोगों को नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन और वार्ड पार्षद द्वारा 10 से 20 हजार रुपए की मांग किया जा रहा है । अगर जल्द हमें आवास योजना के तहत अनुज्ञा नहीं दिया जाता है तो आगे नगर पंचायत का घेराव कर आंदोलन करने बाध्य रहेंगे। साथ ही आवेदकों ने मिलकर पूर्व में जारी किए गए अनुज्ञा के जांच की मांग भी की है।
ज्ञात हो कि गत् 31 दिसंबर को पैसों की मांग मामले को लेकर वार्डवासियों ने विधायक के पास शिकायत की। वहीं सीएमओ के पास लिखित शिकायत की।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई नहीं होने पर निकाय की घेराव करेंगे। आवेदन देने वालों में रेखाबाई, पुष्पा, शीतल, कन्हैया, भामा सरस्वती, सुखचंद टोन्द्रे, वेद कुमार, कुमारी बाई सहित वार्ड के महिला पुरूष शामिल रहे थे। इस मामले पर नगर पंचायत गंडई के सीएमओ कुलदीप झा ने बताया कि आवेदन के आधार पर टीम गठित कर मामले की जांच करवाया जाएगा। नियमानुसार मंदिर से 100 मीटर से अधिक की दूरी वालों की अनुज्ञा दिया जा रहा है ।


