खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दर्जनभर खिलाडिय़ों का सम्मान, स्कूल में मनाया स्पोट्र्स-डे
31-Dec-2022 3:21 PM
दर्जनभर खिलाडिय़ों का सम्मान, स्कूल में मनाया स्पोट्र्स-डे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 31 दिसंबर।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम स्कूल गंडई में 30 दिसंबर को स्पोट्र्स-डे मनाया गया। इस दौरान स्पोट्र्स में कुछ माह पहले गोल्ड मेडल, सिल्वर मैडल एवं तीसरे स्थान पर विजेता रहे खिलाडिय़ों को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान करवाया गया।  स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सामने स्पोट्र्स डांस किया और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल गंडई में स्पोट्र्स-डे मनाया गया। इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन कर अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो मुख्य अतिथि रहे थे। उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, मोसिन  खान, सूरज नामदेव, नीलम नामदेव, क्रांति ताम्रकार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया और स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सामने स्पोट्र्स डांस कर अपने प्रतिभा को दिखाया। इसी दौरान कुछ माह पहले हुए स्पोट्र्स में विभिन्न स्थानों पर विजेता रहे स्कूल के 12 बच्चों को अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरण करवा कर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने खेल और खेल का महत्व बताते बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी- हिंदी माध्यम स्कूल के प्राचार्य पवन कुमार ददरिया, देवांगन सर सहित स्टॉफ व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट