खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
उक्त कार्य को लेकर जिम्मेदार कर रहे टालमटोल, रात में किया जा रहा मुरूम डंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 30 दिसंबर। ग्राम पंचायत धोधा स्थित शासकीय उ.मा. शाला परिसर में अवैध परिवहन कर बुधवार को डंप किए मुरूम को ट्रैक्टर के माध्यम से फैलवाया गया। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि स्कूल वाले उक्त कार्य को करवा रहे हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल फंड से यह कार्य नहीं किया जा रहा है। इधर सरपंच ने कहा कि आपको किसने बुलाया।
मिली जानकारी के अनुसार पंचायतों में मुरूम से संबंधित कार्य पर रोक लगी हुई है। जिसके कारण पंचायत में मुरूम का परिवहन या मुरूम से संबंधित कार्यों को लेकर बिल नहीं लगाया जाता है। ऐसे में धोधा स्थित स्कूल परिसर में 20 से 25 ट्रॉली मुरूम डलवाकर स्कूल परिसर मैदान को बराबर किया गया है।
इस संबंध में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि स्कूल द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने स्कूल फंड से यह कार्य नहीं करवाने की बात कही। वहीं सरपंच रामाधार वर्मा से मोबाइल के माध्यम से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि आपको किसने बुलाया और कॉल डिसकनेक्ट कर दिया। सचिव मनहर सेन से मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन-चार दिनों में रात्रि के समय पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा टैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से ग्राम विचारपुर से मुरूम का अवैध खनन और परिवहन कर उक्त मुरूम को शाला परिसर में डंप किया गया और उक्त डंप मुरूम को फैलाया गया है।


