खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
तथाकथित सांठगांठ का अंदेशा, अफसरों का फोन उठाने से परहेज
छत्तीसगढ़ संवाददाता
गंडई, 30 दिसंबर। गंडई क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन जोरों पर चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लालपुर स्थित नदी से ट्रेक्टर के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से नदी का रेत ईंट भट्टों की ओर ले जाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन से संबंधित अधिकारी के बेखबर या तथाकथित सांठगांठ के चलते अवैध खनन व परिवहन करने वालों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार लालपुर स्थित नदी सुख चुकी है और नदी में ईट भ_ों के अनुकूल रेत की अच्छी मात्रा देखने को मिल रही है। जिसके चलते उक्त नदी से ट्रैक्टर के माध्यम से रेत निकाला जा रहा है। बीते दिनों भी अवैध रेत निकाले जाने की खबर सामने आई थी। वहीं आज भी उक्त नदी से रेत निकाला गया है। ऐसा नहीं है कि रेत के अवैध खनन और परिवहन का ये कोई पहला मामला हो या यही एकमात्र नदी हो। जिसमें रेत निकाला जा रहा हो। क्षेत्र के ग्राम भूरभुसी, गोकना बागुर, भरभड़ी एवं अन्य जगहों के नदियों से रेत लगातार निकाला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर को अवैध परिवहन के लिए नदी में लगाया गया था। इधर अधिकारियों के कार्रवाई के अभाव में अवैध खनन और परिवहन जोरों पर है।
इस मामले में प्रभारी तहसीलदार अंचल से मोबाइल संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इधर लालपुर सरपंच प्रतिनिधि केशव रानू पटेल का कहना है कि एक सप्ताह से बाहर हूं। मोबाइल पर रेत खनन की जानकारी ग्रामीणों से मुझे मिली है। मामले पर मैंने मौखिक तौर पर अधिकारियों को अवगत कराया हूं। कुछ वाट्सअप ग्रुप में भी जानकारी शेयर किया हूं। आकर लिखित शिकायत करूंंगा।


