खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नक्सल प्रभावित ग्वालगुंडी में एसपी की मौजूदगी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
28-Dec-2022 2:52 PM
नक्सल प्रभावित ग्वालगुंडी में एसपी की मौजूदगी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 खैरागढ़,  28 दिसंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के थाना साल्हेवारा क्षेत्रांतर्गत घोर नक्सल प्रभावित ग्वालगुंड़ी में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग के अवसर पर ग्वालगुंडी में कबड्डी एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम भी हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव एवं थाना स्टॉफ  द्वारा थाना साल्हेवारा क्षेत्रांतर्गत के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम ग्वालगुंडी में सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम ग्वालगुंडी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला के बैगा जनजाति एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे। 

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक का ग्राम ग्वालगुंडी के बैगा जनजाति के लोगों द्वारा पुष्पहार, बैगा नृत्य से स्वागत किया । कार्यक्रम में राउत नाच एवं बैगा जनजातियों द्वारा अपनी नृत्य का आयोजन किया गया। उक्त नृत्य में पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शामिल होकर नृत्य किया।  पुलिस अधीक्षक द्वारा बैगा जनजाति के लोगों एवं आम नागरिकों से रूबरू होते उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली एवं शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान हमर बेटी हमर मान के तहत महिलाओं का कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। बाद में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम ग्वालगुंडी, सिंगबोरा, चोभर, कोपरो, भठली, बगारझोला, आमाटोला के वृद्ध महिला एवं पुरूषों को कम्बल तथा ग्राम ग्वालगुंडी एवं सिंगबोरा के समाज के लोगों को सामाजिक बर्तन टब, गंजा, कड़हाई, छोटे बच्चों को स्वेटर, एवं खिलाडिय़ो को क्रिकेट कीट, व्हालीबॉल, कैरम बोर्ड व अन्य खेल सामग्री पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरण किया गया। तत्पश्चात वनांचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बालक-बालिकाओं जो दसवी एवं बारहवी में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं तथा घोर नक्सल प्रभावित ग्राम ग्वालगुंडी के नवोदय विद्यालय में चयनित बालिका शालिनी मरकाम एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाज सेवक दिनेश बोरकर, गणेश धुर्वे, चंद्रभूषण यदु एवं ग्राम के पटेल व अन्य लोगों को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं गणमान्य नागरिकों को बिस्किट, चॉकलेट एवं भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया।

 


अन्य पोस्ट