खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
गंडई, 25 दिसंबर। नगर पंचायत गंडई क्षेत्र के हितग्राहियों को एक साथ भवन अनुज्ञा प्रदान करने निकाय में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक को आमंत्रित किया गया था, जहां विधायक के हाथों से 38 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रदान किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गंडई क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खैरागढ़ विधायक का दौरा कार्यक्रम था । इसी के तहत उनका कार्यक्रम नगर पंचायत गंडई में भी था, जहां उन्होंने निकाय के सभागृह में 38 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन अनुज्ञा प्रदान किया। सभा को संबोधित करते विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। जिसका उद्देश्य हर गरीब के सिर पर एक छत का होना है। साथ ही निकाय के सीएमओ अनुराग झा को अधिक से अधिक संख्या में आवास योजना का लाभ नागरिकों को मीले इसका ध्यान रखने की बात कही है।
नगर पंचायत गंडई में वार्ड 1 से वार्ड 15 तक में 183 हितग्राहियों का पीएम आवास योजना में नाम शामिल है। जिसमें से 38 हितग्राहियों को विधायक के हाथों भवन अनुज्ञा प्रदान की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नीना ताम्रकार, ध नीलांबर वर्मा, नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, अय्यूब कुरैशी, मोहसिन खान, पार्षद दिलीप ओगरे, नरायन चतुर्वेदी, क्रांति ताम्रकार, सूरज नामदेव, नीलम नामदेव, आदि शामिल थे।


