खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दिव्यांग युवती को कलेक्टर ने बैटरी चलित ट्राईसाइकिल दिया
22-Dec-2022 7:07 PM
दिव्यांग युवती को कलेक्टर ने बैटरी चलित ट्राईसाइकिल दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 22 दिसंबर। गंडई के वार्ड नम्बर 3 निवासी दिव्यांग युवती ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के जिलाधीश डॉक्टर जगदीश सोनकर को बैटरी चलित ट्राई साइकिल की मांग आवेदन के माध्यम से की थी, दिव्यांग युवती की मांग और जरूरत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने युवती को कलेक्टोरेट में बैटरी चलित ट्राई साइकिल भेंट की। जानकारी अनुसार  सतरूपा रजक (27) गंडई निवासी वार्ड नम्बर 3 पंडरिया तहसील गंडई अस्थि बाधित द्वारा कलेक्टर के सामने ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था, आने जाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया।

आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर खैरागढ़ छुई खदान गंडई  डॉ. जगदीश सोनकर द्वारा बैटरी चलित ट्राईसाईकिल, शतरूपा रजक को कलेक्टोरेट में तत्काल उपलब्ध कराये।

कलेक्टर ने शतरूपा को बैटरी चलित ट्राईसाईकिल चलाने हेतु जरूरी निर्देश दिए। ट्राईसाईकिल मिलने के पश्चात शतरूपा के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। शतरूपा ने  ट्राईसाईकिल प्रदाय किए जाने पर अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मुझे सहायक उपकरण प्राप्त होने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अब  मुझे आने-जाने में अब कोई  परेशानी नहीं होगी।

इस दौरान कलेक्टर ने सतरूपा का कुशलक्षेम भी पूछा और किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया। ट्राईसाईकिल मिलने के बाद सतरूपा ने अपनी खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर  समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम वर्मा उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट