खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 दिसंबर। आयुष विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन के मुर्गी फार्म में किया गया। शिविर में निशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष काढ़ा का वितरण भी किया गया।
संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगाँव डॉ. रमाकान्त शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला जिसमें नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी शिविर का आयोजन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा का वितरण बाजार चौक मुड़ीपार जिला राजनांदगाँव खैरागढ़ छुईखदान में किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौतम चन्द जैन विधाय प्रतिनिधि नरोत्तम सिन्हा पूर्व सरपंच पन्चुराम साहु उपसरपंच एंड पंचगण नरेश बर्मन, मिथलेश सिन्हा, सुकलाल देशलहरे , शिविर प्रभारी डॉ. प्रसन प्रधान, डॉ. सुनील भोई, डॉ. हरीश शरण साहू, डॉ. प्रीति बोरकर द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना कर किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के प्रयासों को खूब सराहना की।
इस शिविर में कुल479 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लोगों को नि:शुल्क आयुर्वेद / होम्योपैथी औषधी एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया।
इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. प्रसन प्रधान, डॉ. सुनील भोई, डॉ. हरीश शरण साहू, आदि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रीति बोरकर होमियोपैथी आदि आयुर्वेद फार्मासिस्ट, शकुन्तला जनबन्धु , कोमलदास साहू, कमलेश धनकर लीला साहू औषधालय सेवक, भगत खरे, दीपक खरे, नेपाल सिन्हा, शत्रुघ्न यादव पीटीएस कृपाल साहू इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।


