खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 16 दिसंबर। पिकअप के पलटने से उसमें सवार एक युवती की दबने से मौत हो गई। इससे गंडई क्षेत्र के पटेलपारा में मातम का माहौल है।
गुरुवार को पटेलपारा गंडई निवासी मीनाक्षी पटेल की धान से भरे पिकअप के पलटने और उसमें दबने से मौत हो गई। अंतिम संस्कार गंडई में किया गया। बताया गया कि गंडई पटेलपारा से पिकअप वाहन में धान भरवाकर माता-पिता और बेटी ड्राईवर के साथ पिकअप में बैठकर अपने अधियारा के पास धान छोडऩे गाडाडीह जा रहे थे। जब वे परपोड़ी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, तभी ड्राइवर ने लापरवाही गाड़ी चलाते पिकअप वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई। इस घटना में युवती दब गई और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पिता रामसिंग ने परपोड़ी थाना में शिकायत करते बताया कि वह पटेलपारा गंडई का निवासी है। खेती-किसानी का काम करता है और 14 दिसंबर को अपने अधियारा शिव ताम्रकार के धान को छोडऩे ग्राम गाड़ाडीह जाने के लिए धान को गंडई निवासी धर्मेन्द्र देवांगन की पिकअप वाहन में लोड़ कराकर ग्राम गाड़ाडीह जा रहा था। उक्त पिकअप वाहन को वाहन चालक नीरज जंघेल चला रहा था। उसकी लडक़ी मीनाक्षी पटेल व पत्नी फुलबाई पटेल वाहन में ड्राईवर के बगल में बैठा था।
शिकायतकर्ता अन्य वाहन से पीछे-पीछे जा रहा था कि एक पट्रोल पंप के पास गंडई-धमधा मुख्य मार्ग परपोड़ी में वाहन चालक नीरज जंघेल ने पिकअप वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते अनियंत्रित कर रोड़ किनारे पेड़ को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर पलटी कर दिया। जिससे पिकअप वाहन के हेल्फर तरफ दरवाजा किनारे बैठी उसकी लडक़ी मीनाक्षी पटले की दबने से मौत हो गई। जबकि पत्नी फुलबाई को भी गंभीर चोंट आई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।


