खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नगर का नाम रौशन करने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान
15-Dec-2022 3:38 PM
नगर का नाम रौशन करने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान

पिट्ठुल में उपविजेता का जीता खिताब

गंडई, 15 दिसंबर। संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में पिट्टूल नाम के खेल में गंडई का नाम रौशन करने वाले खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने बुधवार को नगर पंचायत में उनका सम्मान किया गया। बताया गया कि गंडई की टीम ने भिलाई सेक्टर-2 में पिट्ठुल खेल में उपविजेता का खिताब अपने नाम किया था।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का संभाग स्तरीय आयोजन भिलाई के सेक्टर 2 में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत गंडई से 18 से 40 वर्ष की टीम गई थी। उक्त टीम पिट्ठुल खेल में उपविजेता रही है। जिनका नगर पंचायत में  सम्मान  नपं अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा किया गया। बता दें कि उक्त खेल में दुर्गा निषाद, हेमलता यादव, धनेश्वरी यादव उपविजेता रही है।

सम्मान कार्यक्रम में अध्यक्ष चेतन देवांगन, लियाकत अली, नारायण चतुर्वेदी, कुलदीप झा,  अमित टंडन, अशरफ  सिद्धकी, दीपक भट्ट आदि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट