खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

राजाबर प्राथमिक स्कूल में ‘हमर बेटी हमर मान’ का आयोजन
10-Dec-2022 8:10 PM
राजाबर प्राथमिक स्कूल में  ‘हमर बेटी हमर मान’ का आयोजन

खैरागढ़, 10 दिसम्बर। राजाबर के प्राथमिक स्कूल में हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा ग्राम राजाबर एवं प्राथमिक शाला राजाबर में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित बालक बालिकाओं को हमर बेटी हमर मान, निजात अभियान, अभिव्यक्ति एप, पाक्सो एक्ट, गुड टच-बेड टच के संबंध मे विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही सायबर अपराध संबंधी जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट