खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

अनुमोदन में विलंब से नाराज विधायक पहुंचीं कलेक्टोरेट
10-Dec-2022 3:22 PM
अनुमोदन में विलंब से नाराज विधायक पहुंचीं कलेक्टोरेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 दिसम्बर।
प्रभारी मंत्री और विधायक निधि से स्वीकृति कामों के अनुमोदन में देर से नाराज विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर डॉ जगदीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान सख्त लहजे में यशोदा वर्मा ने सबसे पहले यही पूछा कि क्या वह उनको विधायक नहीं मानते।

लगभग घंटे भर तक कलेक्टर चेंबर में दोनों के बीच बातचीत के बाद विधायक ने बताया कि क्षेत्र विकास को लेकर गांवों में दौरे के समय उनके द्वारा ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गई है, उससे संबंधित फाइल कलेक्टर डॉक्टर जगदीश कुमार के पास 1 महीने से ज्यादा समय से पेंडिंग है।

उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकी विभाग राजनांदगांव द्वारा 15 फरवरी तक उक्त कार्यों को लेकर राशि जारी करनी है, कलेक्टर के अनुमोदन बाद लंबी प्रक्रिया का पालन करना होता है, लेकिन 1 महीने से ज्यादा समय से फाइल रोकने के कारण उन्हें ग्रामीणों के बीच आने जाने में असहजता महसूस हो रही है।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर ऑफिस में सांसद संतोष पांडे की निधि से लगभग एक करोड़ के प्रस्तावित काम, प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत के 3 करोड़ और डोंगरगांव विधायक भुवनेश्वर बघेल के लगभग 40 लाख के कामों की फाइल अनुमोदन के लिए कलेक्टर के पास अनुमोदन के लिए गए है। सीएम की महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में भी लेट लतीफ चल रहे हैं।

ओलंपिक के आयोजन के दौरान भी जिला प्रशासन ने युवाओं को कार्यक्रम से दूर रखा, सिद्ध बाबा जलाशय, धनिया रोड के प्रभावितों के मुआवजा संबंधित फाइल को भी अटकाने पर नाराज विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर से दो टूक शब्दों में कहा कि सप्ताह भर के भीतर जिला प्रशासन के वर्तमान कामकाज के तरीकों में बदलाव नहीं आया तो वो सीएम तक जाएंगी।


अन्य पोस्ट