खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ, 9 दिसंबर। 2 दिन तक एसडीएम ऑफिस के सामने धरना देने के बाद सरकारी उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने कलेक्टर डॉ.जगदीश कुमार को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे संघ के भूपेंद्र सिंह, वीर सिंह वर्मा, नेपाल सिंह ठाकुर, देव लाल साहू तथा सभी पदाधिकारीगण ने बताया कि नवंबर महीने में बिना सूचना और भौतिक सत्यापन की खाद्यान्न में कटौती कर दी गई।
2016 में वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने टेबलेट दिया गया। सरवर दिक्कत के चलते ऑफलाइन मैनुअल वितरण कराया गया लेकिन टेबलेट में अंकित बचत को आधार मानकर कटौती किया गया।
उन्होंने फरवरी 22 से पहले की बचत को शुन्य करने और ईपांस मशीन की चालू होने बाद बचत स्टाफ को किस्तों में समायोजित करने की मांग की है। मानदेय की मांग करते हुए संघ सदस्यों ने कहा कि अन्य प्रदेशों में विके्रताओं को मानदेय दिया जा रहा है। अथवा क्विंटल पीछे कमीशन बढ़ाया जाए इसी तरह यहां भी नियम लागू हो।बीते 3 सालों से मारजिंग कमीशन, की राशि उनके अकाउंट में जमा किया जाए।
वित्त पोषण और वार दाने का पैसा नहीं मिला है उसे जल्द दिलाया जाए और कमीशन की राशि सीधे उनके अकाउंट में जमा किया जाए। खाद्यान्न सुखद के रूप में प्रति कुंटल के हिसाब से 3त्न अतिरिक्त भंडारण दिया जाए ताकि विक्रे ताओं को शॉर्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ईपांश मशीन और इलेक्ट्रानिक कांटा में कनेक्टिविटी के चलते समय ज्यादा लग रहा, 2 महीने से सर्वर समस्या हो रही है। इसलिए कांटा कनेक्टिविटी की बाध्यता खत्म कर ईपांस मशीन से पुष्टि की जाए, की मांग की।


