कवर्धा

विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
13-Jan-2026 9:50 PM
विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 13 जनवरी
। कबीरधाम जिले में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका के पिता रामविलास बंजारे एवं अन्य परिजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रग्घुपारा निवासी सरोजिनी का विवाह लगभग 5 वर्ष पूर्व लिमाहीपुर पांडातराई निवासी दीप सागर बंजारे के साथ हुआ था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को अचानक ससुराल पक्ष से फोन कर सरोजिनी की तबीयत खराब होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पंडरिया पहुंचे, जहां से उसे कवर्धा ले जाया गया।

परिजनों के अनुसार कवर्धा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरोजिनी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पुलिस कस्टडी में सुरक्षित रखवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं, ससुराल पक्ष का कहना है कि सरोजिनी की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे तत्काल पंडरिया अस्पताल ले जाया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। इसके बाद परिजन उसे चंद्रयान अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसके निधन की जानकारी दी।
फिलहाल मायके पक्ष द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस ने कहा है कि जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट