कवर्धा

पंडरिया के गांवों को मिली विकास की नई राह
06-Jan-2026 3:15 PM
पंडरिया के गांवों को मिली विकास की नई राह

विधायक भावना ने 19.49 करोड़ से अधिक के सडक़ निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 6 जनवरी। पंडरिया विधानसभा की प्रगति एवं विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से विधानसभा वासियों को बड़ी सौगात मिली है।  विधायक भावना बोहरा ने 19 करोड़ 49 लाख 12 हजार की लागत से ग्रामीण अंचलों को जोडऩे वाली 6 प्रमुख व बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

 इस दौरान भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत ग्राम दामापुर में 5 करोड़ 85 लाख 58 हजार की लागत से माकरी से पटुवा एवं 3 करोड़ 8 लाख 12 हजार की लागत से दामापुर से बहबलिया तक सडक़ निर्माण तथा ग्राम हथमुड़ी में  4 करोड़ 76 लाख 65 हजार की लागत से हथमुड़ी से कोलेगांव तक निर्माण और ग्राम कुण्डा में  2 करोड़ 15 लाख 77 हजार की लागत से कुण्डा से माकरी (पंडरिया), 1 करोड़ 69 लाख 70 हजार की लागत से कुंडा से सेन्हाभांठा एवं 1 करोड़ 93 लाख 30 हजार की लागत से सेन्हाभाटा से महका तक सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक भावना बोहरा ने इस सौगात के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि गांवों को सशक्त किए बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। मजबूत सडक़ें गांवों की जीवनरेखा होती हैं, जो किसानों को बाजार से जोड़ती हैं, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ती हैं और आम नागरिकों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक सुगम पहुंच प्रदान करती हैं। इन सडक़ परियोजनाओं से पंडरिया विधानसभा के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी, जिससे कृषि, लघु उद्योग और स्थानीय व्यापार को नई दिशा मिलेगी। सुगम आवागमन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और गांव आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होंगे। डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से पंडरिया विधानसभा में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। सडक़ों के साथ-साथ बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और विकास कार्यों को निरंतर गति देना तथा जनकल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकासोन्मुखी सोच और ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की नीति के तहत सडक़ अवसंरचना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। सुदृढ़ सडक़ें न केवल आवागमन को सुगम बनाती हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अवसरों को भी मजबूती प्रदान करती हैं। इन सडक़ों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की शहरों से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई गति प्राप्त होगी।

 

भावना बोहरा ने कहा कि आज भाजपा सरकार के सुशासन एवं पंडरिया विधानसभा वासियों के सुझाव एवं मार्गदर्शन से हम विकास की इस गति को निरंतर आगे बढ़ा रहें हैं। जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना, सुझावों को जानना और उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करना इसके लिए हम सतत प्रयास कर रहें हैं जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहें हैं। विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा,स्वास्थ्य,किसानों के सशक्तिकरण एवं अधोसंरचना निर्माण से लेकर मूलभूत सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। सिंचाई व्यवस्था और पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए सिंचाई परियोजनाएं जो यहां के किसानों और जनता की बहुप्रतीक्षित मांग थी उन्हें भी स्वीकृति मिली है और कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। नवीन महाविद्यालय की स्थापना, रणवीरपुर और नगर पंचायत पांडातराई में उप तहसील की स्थापना, पीएम जनमन योजना से पक्की सडक़ों का निर्माण व पीएम आवास की सौगात, राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए अंतर्गत पंडरिया नगर के सडक़ मरम्मत कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति, 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, हरिनाला से बिशेसरा पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए के सडक़ के फोरलेन एवं चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। ऐसे कई कार्य हैं जो विगत 2 वर्षों में पंडरिया विधानसभा में हो रहें हैं ।

और इस विकास यात्रा को निरंतर गति देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट