कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेग बचाओ संग्राम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्रभारी पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम द्वारा आयोजित ‘मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान’ के अंतर्गत हुई पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी ने मोदी सरकार पर मनरेगा को योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया।
पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि मनरेगा एक केंद्रीय कानून था, जिसमें पहले 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती थी, लेकिन अब केंद्र ने अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए इसे 60:40 में बदल दिया है। इतना ही नहीं, पहले राज्य को 50 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी, तभी केंद्र पैसा जारी करेगा। यह व्यवस्था जानबूझकर बनाई गई है ताकि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले राज्य मजदूरों को काम ही न दें। उन्होंने कहा कि इस फैसले का सीधा मतलब है—मनरेगा को धीरे-धीरे बंद करना। जैसे-जैसे राज्यों पर बजट का बोझ बढ़ेगा, वैसे-वैसे मजदूरों को काम मिलना बंद हो जाएगा। यह गरीबों के खिलाफ भाजपा सरकार की सोची-समझी साजिश है।
पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अब राज्यों पर तथाकथित जी राम जी योजना के नाम पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये का बोझ डालना चाहती है और उन्हें 40 प्रतिशत खर्च उठाने के लिए मजबूर कर रही है। यह संघीय ढांचे पर हमला और राज्यों की आर्थिक कमर तोडऩे की कोशिश है। उन्होंने कहा कि मनरेगा देश के सबसे गरीब लोगों के लिए रोजगार की गारंटी थी, जिसने कोरोना जैसी आपदा में करोड़ों परिवारों को भुखमरी से बचाया। आज उसी योजना पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। इसलिए यह नया बिल साफ तौर पर गरीब-मजदूर विरोधी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल जी ने कहा कि 100 दिन से 125 दिन काम की बात केवल राजनीतिक छलावा है। सच्चाई यह है कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार किसी भी साल औसतन 100 दिन का काम नहीं दे पाई। राष्ट्रीय औसत सिर्फ 38 दिन रहा है। छत्तीसगढ़ के 70 प्रतिशत गांवों में भाजपा सरकार आने के बाद मनरेगा का काम लगभग ठप है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का कानूनी अधिकार था, जिसे अब एक एडमिनिस्ट्रेटिव कृपा में बदल दिया गया है, जो पूरी तरह केंद्र सरकार की मर्जी पर निर्भर है। भाजपा एक बार फिर भगवान राम के नाम पर झूठ बोल रही है। जिस ‘वीबी- जी राम जी ’ को राम बताया जा रहा है, उसका भगवान राम से कोई लेना-देना नहीं है।
प्रदेश सचिव पीसीसी वीरेंद्र जांगड़े कहा कि यदि मनरेगा की कानूनी गारंटी बहाल नहीं की गई, केंद्र की पूरी वित्तीय जिम्मेदारी सुनिश्चित नहीं हुई और मजदूरों को पूरा काम नहीं मिला, तो कांग्रेस पार्टी राज्य-भर में उग्र जन आंदोलन करेगी।
प्रेस वार्ता में वरिष्ट कांग्रेस नेता लालजी चंद्रवंशी शहर अध्यक्ष अशोक ठाकुर प्रभारी जिला महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा अनंत युवा नेता मनीष शर्मा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी सेवादल जिला अध्यक्ष पदुम सेन महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नारायणी टोंण्डे ठ्ठह्यह्वद्ब जिला अध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी वरिष्ट नेता मन्नू राम चंद्रवंशी डाकोर चंद्रवंशी ब्लॉक अध्यक्ष सौकि साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
चोवा राम साहू भगवान सिंह पटेल हरि पटेल सुधांशु बघेल प्रशांत परिहार टीकम शर्मा भीखम पांडे सत्येंद्र वर्मा वाल्मिकी वर्मा आंनद चंद्रवंशी मेहुल सत्यवंशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


