कवर्धा
बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस बैठक में सरकार को चेतावनी, गांव से दिल्ली तक आंदोलन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 जनवरी। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम एवं मनरेगा के स्थान पर जी राम जी योजना लागू किए जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला की अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक का नेतृत्व कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नवीन जायसवाल एवं ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने किया। बैठक के प्रभारी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू के द्वारा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के पटेल भवन में बैठक की व्यवस्था की गई थी ।
बैठक में कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नवीन जायसवाल का बैठक में उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने फूल-माला व गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने एसआईआर प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे गरीब, ग्रामीण और वंचित वर्ग के मताधिकार पर खतरा उत्पन्न हो सकता है।
मनरेगा के स्थान पर जी राम जी योजना लाने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
श्री जायसवाल ने दो टूक कहा—मनरेगा ग्राम पंचायत की जान है। इसे खत्म करना सीधे-सीधे पंचायत व्यवस्था और ग्रामीण रोजगार पर हमला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा खत्म कर पंचायतों की स्वायत्तता समाप्त करना चाहती है। जिला व ब्लॉक नेतृत्व ने एलान किया कि यदि सरकार ने इन मुद्दों पर निर्णय वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सडक़ से लेकर दिल्ली तक व्यापक आंदोलन करेगी। मनरेगा मुद्दे को लेकर 18 प्रभारी नियुक्त कर गांव-गांव जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और संघर्ष तेज करने की अपील की गई।
बैठक में डाकोर चंद्रवंशी, मन्नू चंद्रवंशी, विजय पांडे, रामचरण साहू, दीपक मागरेजायसवाल, पीतांबर वर्मा, डाकोर चंद्रवंशी, मन्नू चंद्रवंशी, विजय पांडे, रामचरण साहू, मुखी राम मरकाम, शिव वर्मा, मनमोहन अवस्थी, उमेश चंद्रवंशी, छवि वर्मा, नीलकंठ साहू, मनीष शर्मा, दीपक मागरे, कृष्ण साहू, रामफल यादव, शिवेंद्र वर्मा, कामू बैगा, गोपाल चंद्रवंशी, वीरेंद्र जांगड़े, अमित वर्मा, परमेश्वर मानिकपुरी, धनराज वर्मा, अश्वनी वर्मा, सूरज वर्मा, अमन वर्मा, राधे जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सहित दलदली से खैरबना, रोचन व बेंदरची तक से आए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


