कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 मार्च। वन परिक्षेत्र कवर्धा सामान्य एवं पंडरिया पश्चिम अंतर्गत अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। लकड़ी एवं वाहन जब्त कर सुपुर्द में लिया गया तथा वाहन राजसात की कार्रवाई की जा रही है।
वनमंडलाधिकारी कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मार्च को कवर्धा सामान्य परिक्षेत्र के सरोधा वनवृत्त अंतर्गत झण्डी परिसर कक्ष क्रमांक पी.एफ. 320 में अवैध रूप से परिवहन करते सागौन ल_ा 4 नग कुल 0.599 घ.मी. एवं स्कार्पियो वाहन मौके पर जब्त कर सुपुर्द में लिया गया।
इसी प्रकार वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम में वनों के आसपास के गांवों में अवैध रूप से संचालित ईंट भ_ों में ईंट को पकाने हेतु चोरी छिपे वनों से अवैध रूप से लकड़ी लाकर उपयोग किये जाने की जानकारी मिलने पर वनमंडलाधिकारी कवर्धा, वनमंडल के निर्देशन, उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन तथा परिक्षेत्राधिकारी पंडरिया पश्चिम के कुशल नेतृत्व मे वन क्षेत्रो में विशेष गश्ती के तहत पंडरिया पश्चिम परिक्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा 23 मार्च को रात्रि गश्ती के दौरान ग्राम पुटपुटा से सेंदूरखार मार्ग मे डोकरी घटिया के पास में एक नग ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से ईंट भट्टे में ले जाते हुए जलाऊ लकड़ी का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
उक्त ट्रैक्टर एवं ट्रॉली को जलाऊ लकड़ी सहित जब्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20759/04 दिनांक 23.03.2025 दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं जब्त वाहन को राजसात हेतु प्रस्तावित किया गया है।