कवर्धा
48 घंटे बाद निकाला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 जनवरी। कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर से महज तीन किलोमीटर दूर बोड़ला-मोहगांव मार्ग पर तरेगांव मैदान के पास स्थित एक पुराने पत्थर खदान में रविवार दोपहर डूबने से एक बैगा श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान माहू बैगा पिता फागु बैगा के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के मंडला जिले के मवई ब्लॉक अंतर्गत हर्राटोला लटरा का निवासी था।
ग्रामीणों के अनुसार माहू बैगा पिछले करीब एक माह से क्षेत्र की एक गुड़ फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। रविवार को अवकाश होने के कारण दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने साथियों के साथ पुराने पत्थर खदान में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक नशे की हालत में था और नहाते समय खदान के गहरे हिस्से में चला गया, जिससे वह पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर शाम तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका। सोमवार को पूरे दिन जिले की एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश की गई, किंतु पत्थर की खदान होने और गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली। आशंका जताई जा रही थी कि युवक पत्थरों के बीच फंस गया है।
मंगलवार को दुर्ग से विशेष सिलेंडर युक्त एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। टीम ने शाम 4 से 5 बजे के बीच महज आधे घंटे के भीतर शव को बाहर निकाल लिया। इस तरह 48 घंटे से अधिक समय बाद युवक का शव पानी से निकाला जा सका।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घटना के दौरान दो दिनों तक फैक्ट्री एवं आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग खदान के किनारे मौजूद रहे, जिससे बोड़ला–मोहगांव मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस बल लगातार मौके पर तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करता रहा।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


