कवर्धा

सीएम ने कबीरधाम के सचिन कुम्हरे को नवाजा ‘युवा रत्न’ सम्मान से
15-Jan-2026 4:06 PM
सीएम ने कबीरधाम के सचिन कुम्हरे को नवाजा ‘युवा रत्न’ सम्मान से

संगीत-नृत्य कला के क्षेत्र में लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में कबीरधाम जिले के होनहार कलाकार सचिन कुम्हरे को युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री सचिन को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

सचिन कुम्हरे को यह सम्मान संगीत एवं नृत्य कला के क्षेत्र में उनके असाधारण समर्पण और उपलब्धि के लिए दिया गया है। उन्होंने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्य स्तर पर भी अपनी कला का प्रदर्शन कर कबीरधाम जिले का नाम रौशन किया है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सहेजने और उसे युवा पीढ़ी तक पहुँचाने में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हर साल प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए यह चयन किया जाता है। सचिन को मिले इस सम्मान के अंतर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान राशि भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सचिन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर कला साधना जारी रखने के लिए प्रेरित किया। श्री कुम्हरे ने कहा कि यह सम्मान मेरे संघर्षों और मेरी कला के प्रति मेरी निष्ठा का फल है। मैं इसका श्रेय अपने गुरुओं, माता-पिता और कबीरधाम की जनता को देता हूँ जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया।


अन्य पोस्ट