कवर्धा

बोड़ला में कांजी हाउस के पीछे पैठु में जाएगा साप्ताहिक बाजार
21-Mar-2025 5:10 PM
बोड़ला में कांजी हाउस के पीछे पैठु में जाएगा साप्ताहिक बाजार

पुराने बाजार के पास बनेगा बस स्टैंड, नपं की पहली बैठक में  सीमांकन सहित कई निर्णय
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला, 21 मार्च।
जिले के नगर पंचायत बोड़ला की नवगठित बॉडी की पहली बैठक नगर पंचायत  सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष विजय पाटिल ने की। बैठक में नगर की समस्याओं को लेकर प्राथमिकताएं तय की गई ।
 विजय पाटिल व उनकी सभा के सदस्यों ने हॉकी खेल मैदान हेतु भूमि सीमांकन, वार्ड नंबर एक में मुक्ति धाम के सीमांकन, महाराजबन्द व नोहरीबन्द तालाब सौन्दर्यीकरण, बस स्टैंड बनाए जाने के संबंध में , नगर पंचायत क्षेत्र में गोमटी बनाए जाने के संबंध में, स्टेडियम से धरसा रोड के विषय में , वार्ड नंबर 14 सीसी रोड किनारे मुरुम डालने, एनएच में नाली के ऊपर स्लैब निर्माण, मंगल भवन के सामने चेकर टाइल्स व बॉउंड्री वॉल निर्माण, वार्ड नंबर आठ संतोषी मंदिर के पास बोरखनन, वार्ड नंबर सात रमेश साहू के घर के पास बोर खनन, वार्ड नंबर 10 में पुसउ के घर के पास बोरखनन,  पंजाब नेशनल बैंक के पास टिगड्डा में डिवाइडर ,वार्ड नंबर 14 भोरमदेव मुख्य मार्ग से यादव मोहल्ला तक डिवाइडर व विद्युतीकरण कार्य ,टेंकर खरीदने के संबंध में विचार ,वार्ड नंबर 14 में पुराने राजस्व  भवन को डिस्मेंटल कर आंगनबड़ी बनाने के संबंध में चर्चा ,वार्ड नंबर 9 में  तालाब पार में शिव कुमार निषाद श्याम लाल यादव के व्यस्थापन के संबंध में, वित्तीय वर्ष 2025 -26 हेतू वर्षिक निविदा  के संबंध में, प्लेसमेंट कर्मचारी हेतू वर्षिक निविदा के संबंध में ,2025 26 के बजट अनुदान के संबंध में ,निकाय  संधारित समेंकित कर संपत्ति कर जलकर में नाम परिवर्तन के संबंध में और निकाय के कॉम्प्लेक्सों के मासिक किराया के वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई।

इसके अलावा मुख्य रूप से पुराने बाजार को हटाकर कांजी हाउस के पीछे पैठु में साप्ताहिक बाजार को ले जाने के विषय में भी चर्चा की गई ।
अध्यक्ष विजय पाटिल ने बताया कि परिषद द्वारा परित प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने का कार्य किया जाएगा। श्री पाटिल ने कहा कि नगर वासियों की सुविधा को सर्वोपरि रखकर परिषद की हर मंशा  को धरातल पर उतारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
 

बैठक में वार्ड नंबर तीन के पार्षद व उपाध्यक्ष  लव निर्मलकर पार्षद गण ओम प्रकाश शर्मा वार्ड नंबर तीन की  मुकनी सुनती निर्मलकर वार्ड नंबर चार के  भागवत पटेल जसू पटेल लक्ष्मण सत्यवंशी नरेश साहू खुशबू कश्यप संदीप गुप्ता सोमनाथ ध्रुवे, बेबी सत्यवंशी चंदरिका धुरवे सत्य प्रकाश सत्यवंशी ,अमरौतिन बाई, श्रीबती खुसरो उपस्थित रहे। परिषद की सामान्य सभा के बैठक में सभी लोगों ने एजेंडे पर चर्चा व प्रस्ताव में भाग लिया।

 


अन्य पोस्ट