कवर्धा

पारिवारिक विवाद: भाभी के पैर पर मारा सब्बल, घायल
24-Jun-2022 9:23 PM
पारिवारिक विवाद: भाभी के पैर पर मारा सब्बल, घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 24 जून।
विकासखंड की ग्राम पंचायत छपरी के आश्रित गांव दियाबार में बाड़ी रूधांन के मामले में आपसी पारिवारिक लड़ाई झगड़े में देवर ने भाभी के पैर पर सब्बल मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी बोड़ला थाना के डायल 112 को मिलते ही तत्काल टीम ने पहुंचकर पारिवारिक झगड़े को समाप्त  करवा कर पीडि़ता को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बोड़ला पुलिस ने इस विषय पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।

घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए  बोड़ला थाना के डायल 112 के रक्षक ननकू मेरावी व चालक भानु टंडन ने बताया कि छपरी पंचायत के आश्रित गांव दियाबार में दो परिवार में बाड़ी रुधांई को लेकर लड़ाई झगड़े की जानकारी मिली। टीम ने तत्काल समय न करते हुए घटना स्थल पर पहुंच पारिवारिक लड़ाई को खत्म करवा कर पीडि़त महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया।

उन्होंने बताया कि  दियाबार के निवासी ललिता शतिलगाम  (32 वर्ष) से देवर जनक तिलगाम ने बाड़ी के मामले को लेकर मारपीट की। उसी दौरान देवर ने भाभी के पैर पर सब्बल से वार कर दिया, जिससे ललिता के दाहिना पैर टूट गया।


अन्य पोस्ट