कवर्धा

ग्रीष्मकालीन अवकाश में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
14-Jun-2022 3:27 PM
ग्रीष्मकालीन अवकाश में निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

केंद्रीय संस्कृत विवि दिल्ली की योजना का किया सदुपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा,  14 जून। 
समग्र शिक्षा को बल प्रदान करने के लिए 12 जून को भारत सरकार ने वोकेशनल ट्रेनिंग के अंतर्गत कंप्यूटर प्रशिक्षण की राशि का सदुपयोग बच्चों के मानसिक स्तर को बल प्रदान करने के लिए कम्प्यूटर का प्राथमिक ज्ञान 21 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण श्री सांई चिकित्सा शिक्षण सेवा समिति द्वारा संचालित नवीन मां शीतला संस्कृत विद्यालय -कुटहा  में प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें  कुल 35 बच्चों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया। शिक्षण समिति द्वारा शिक्षा के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए विविध प्रकार का यह आयोजन रखा गया ।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ ज्ञानदायानि माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। धमधा विकासखण्ड के शिक्षा अधिकारी एके खरे ने कहा शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संस्था ने इस तरह का आयोजन ग्रीष्मकालीन अवकाश में रखकर बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किये हैं कम्प्यूटर शिक्षा वर्तमान समय के शिक्षा के लिये महत्वपूर्ण स्थान रखता है। संस्था के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल हो पाया। उपस्थित बीआरसी श्रीमान महावीर वर्मा  ने कहा कि शिक्षा के स्तर अनुसार कंप्यूटर का ज्ञान देकर संस्था ने जो कदम उठाये हैं, वह विकासखंड के लिए गौरव का विषय है।

प्रमाण पत्र वितरण  कार्यक्रम में सभी बच्चों के पालक भी अपनी उपस्थिति दिए। टेकराम साहू (पंच) राधे लाल साहू (पंच), अर्जुन साहू स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक  आशीष (संस्कृत व्याख्याता) एवं शाला स्टाफ के साथ गाँव के गणमान्य लोग भी उपास्थित रहे है।
 


अन्य पोस्ट