अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग, 6 फरवरी | चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय समिति के विदेशी मामलों के कार्यालय के निदेशक यांग च्येछी ने 6 फरवरी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत की। यांग च्येछी ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों के विकास ने दोनों देशों के लोगों को बड़ा लाभ पहुंचाया है और विश्व शांति व समृद्धि को भी बढ़ावा दिया है। चीन और अमेरिका को एक दूसरे के मूल हितों और उनके संबंधित राजनीतिक प्रणालियों और विकास मार्गों का सम्मान करना चाहिए। चीन अमेरिका से अपनी गलतियों को ठीक करने और चीन के साथ चीन-अमेरिका संबंधों का स्वस्थ और स्थिर विकास करने का आग्रह करता है।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन-अमेरिका संबंधों में ताईवान मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा है। यह चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता से संबंधित है। अमेरिका को एक-चीन नीति और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का सख्ती से पालन करना चाहिए। हांगकांग, शिंगच्याग और तिब्बत से संबंधित मामले चीन के आंतरिक मामले हैं। किसी भी बाहरी ताकत को हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं है।
यांग च्येछी ने आगे कहा कि दुनिया के सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों व सिद्धांतों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंड की रक्षा करनी चाहिए।
वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका-चीन संबंध दोनों देशों और दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अमेरिका चीन के साथ स्थिर और रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करना चाहता है। अमेरिका एक-चीन नीति का पालन करना जारी रखेगा और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों का पालन करता रहेगा। (आईएएनएस)
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)