अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच फ़ोन पर हुई बात, टिकटॉक और टैरिफ़ पर चर्चा
20-Sep-2025 9:19 AM
ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच फ़ोन पर हुई बात, टिकटॉक और टैरिफ़ पर चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फ़ोन पर बातचीत की. डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी.

ट्रंप ने लिखा, "मैंने अभी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सार्थक बातचीत पूरी की. हमने कई अहम मुद्दों पर प्रगति की, जिनमें व्यापार, फ़ेंटानिल, रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने की ज़रूरत और टिकटॉक डील की मंज़ूरी शामिल है."

"मैंने राष्ट्रपति शी से यह भी तय किया कि हम दक्षिण कोरिया में होने वाले एपीईसी समिट में मिलेंगे. मैं अगले साल की शुरुआत में चीन जाऊंगा और राष्ट्रपति शी भी सही समय पर अमेरिका आएंगे. यह बातचीत बहुत अच्छी रही. हम फ़ोन पर फिर बात करेंगे. टिकटॉक की मंज़ूरी के लिए धन्यवाद और हम दोनों एपीईसी में मुलाक़ात का इंतज़ार कर रहे हैं."

चीन की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बातचीत में इस पर ज़ोर दिया है कि चीन और अमेरिका साथ मिलकर तरक्की कर सकते हैं और दुनिया में शांति ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपसी सम्मान और सहयोग ज़रूरी है.

बयान के मुताबिक़, "उन्होंने (शी जिनपिंग) यह भी कहा कि अमेरिका को एकतरफ़ा व्यापार प्रतिबंधों से बचना चाहिए और टिकटॉक पर निष्पक्ष समाधान को बढ़ावा देना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट