अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में 'यहूदी विरोधी' घटना पर ज़ोहरान ममदानी ने ये कहा
06-Nov-2025 8:42 AM
न्यूयॉर्क में 'यहूदी विरोधी' घटना पर ज़ोहरान ममदानी ने ये कहा

अमेरिका में न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में एक यहूदी धार्मिक स्कूल (येशिवा) की दीवार पर एक धार्मिक चिह्न को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

ये घटना ज़ोहरान ममदानी के न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाने के बाद हुई. इस घटना पर ममदानी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक़, सुरक्षा कर्मियों ने जब मैकडॉनल्ड एवेन्यू स्थित मैगन डेविड येशिवा की खिड़की और पिलर्स पर लाल रंग से बने चिह्न देखे, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया.

इसी घटना पर ज़ोहरान ममदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "यह एक बेहद घृणित और दिल तोड़ देने वाली यहूदी-विरोधी हरकत है, और हमारे खूबसूरत शहर में इसकी कोई जगह नहीं है."

उन्होंने कहा, "मेयर के तौर पर, मैं हमेशा अपने यहूदी समुदाय के साथ मज़बूती से खड़ा रहूंगा, ताकि शहर से इस तरह की नफ़रत को पूरी तरह ख़त्म किया जा सके."

पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट