अंतरराष्ट्रीय

ममदानी का ट्रंप पर निशाना, कहा- ‘जो कामयाब बनाते हैं वही हरा भी सकते हैं’
05-Nov-2025 11:17 AM
ममदानी का ट्रंप पर निशाना, कहा- ‘जो कामयाब बनाते हैं वही हरा भी सकते हैं’

न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने के बाद ज़ोहरान ममदानी ने अपने आधे घंटे लंबे भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है.

ममदानी ने ट्रंप की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘’जो लोग उन्हें कामयाब बना सकते हैं वही लोग उन्हें हरा भी सकते हैं.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले ज़ोहरान ममदानी को वोट न देने की अपील की थी.

ट्रंप ने कहा था कि ज़ोहरान ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क को फ़ंड देना उनके लिए मुश्किल होगा.

ममदानी ने फ़्री बस सेवा, यूनिवर्सल चाइल्डकेयर और बढ़ती महंगाई को काबू करने समेत अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की बात कही.

ट्रंप ने कहा था कि अगर वामपंथी रुझान वाले ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो उनके लिए न्यूयॉर्क को फ़ेडरल फ़ंड भेजना 'मुश्किल' होगा.

टेलीविज़न इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था, "राष्ट्रपति होने के नाते न्यूयॉर्क को बहुत ज़्यादा पैसा भेजना मेरे लिए मुश्किल होगा, क्योंकि अगर न्यूयॉर्क एक कम्युनिस्ट के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा बेकार जाएगा."

ट्रंप प्रशासन पहले भी कई बार डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले इलाक़ों में चल रहे प्रोजेक्ट्स की फ़ेडरल फ़ंडिंग कम करने की कोशिश कर चुका है. (bbc.com/hindi)

 

 

 


अन्य पोस्ट