अंतरराष्ट्रीय

इलॉन मस्क की स्टारलिंक से इस राज्य ने की साझेदारी, पहुंचेगा सैटेलाइट इंटरनेट
06-Nov-2025 7:45 PM
इलॉन मस्क की स्टारलिंक से इस राज्य ने की साझेदारी, पहुंचेगा सैटेलाइट इंटरनेट

इलॉन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सेवा की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह साझेदारी महाराष्ट्र को सैटेलाइट आधारित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनाएगी. फडणवीस ने लिखा, "स्टारलिंक अब महाराष्ट्र में-हर गांव, आदिवासी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगा. इस साझेदारी के साथ महाराष्ट्र डिजिटल खाई को पाटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाएगा और डिजिटल इंडिया मिशन में अग्रणी भूमिका निभाएगा!"

स्टारलिंक लो-ऑर्बिट सैटेलाइट्स के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने का काम करती है. भारत सरकार ने जून में स्टारलिंक को लाइसेंस दिया था. कंपनी की उपाध्यक्ष लॉरेन ड्रेयर ने कहा कि वे भारत के डिजिटल विजन को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं और स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने की दिशा में काम करेंगे.

मार्च में भारत की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जियो और एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ स्टारलिंक सेवा देने के लिए समझौते किए थे. इस बीच, देश में विदेशी टेक निवेश भी तेजी से बढ़ रहा है. गूगल ने अक्टूबर में भारत में 15 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की, जबकि ओपनएआई, एंथ्रॉपिक और परप्लेक्सिटी जैसी अमेरिकी कंपनियां भी भारत में अपने दफ्तर खोलने की योजना बना रही हैं.  (dw.com/hi)

 


अन्य पोस्ट