अंतरराष्ट्रीय
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाउम ने एक आदमी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. शाइनबाउम के मुताबिक इस आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छूने और किस करने की कोशिश की. यह घटना मंगलवार (4 नवंबर) को तब हुई जब वह राजधानी में एक बैठक से दूसरे में जा रही थीं. शाइनबाउम का कहना है, "अगर राष्ट्रपति के साथ ऐसा हो सकता है तो तो फिर हमारे देश की युवा महिलाएं कैसे बचेंगी."
मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति ने कहा, "किसी पुरुष को महिलाओं के निजी दायरे में जबरन आने का अधिकार नहीं है." इस घटना का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने मेक्सिको में महिलाों की बढ़ती असुरक्षा और लिंग आधारित हिंसा के बढ़ने की ओर ध्यान खींचा है. इससे शाइनबाउम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले राष्ट्रपति आंद्रेस मानुएल लोपेज ओब्राडोर की तरह ही शाइनबाउम भी न्यूनतम सुरक्षाकर्मियों के साथ ही निकलती हैं. वह सार्वजनिक तौर पर आम लोगों के लिए उपलब्ध रहती हैं और अकसर भीड़ के बीच चली जाती हैं. उनका कहना है कि वह यह सब करना नहीं छोड़ेंगी क्योंकि, "हमें लोगों के करीब ही रहना है." (dw.com/hi)


