अंतरराष्ट्रीय

ममदानी की जीत के बाद ट्रंप ने कहा- चुनाव नतीजे रिपब्लिकन पार्टी के लिए अच्छे नहीं
06-Nov-2025 9:48 AM
ममदानी की जीत के बाद ट्रंप ने कहा- चुनाव नतीजे रिपब्लिकन पार्टी के लिए अच्छे नहीं

न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के ज़ोहरान ममदानी की जीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर डेमोक्रेट सत्ता में आ गए तो "स्थिति बहुत ख़राब हो जाएगी."

मंगलवार को अमेरिका के दो प्रांतों में गवर्नर और कई शहरों में मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस चुनाव पर सीनेटरों के साथ हुई चर्चा में कहा कि "अगर हम वही करेंगे जो मैं कह रहा हूं" तो डेमोक्रेट कभी सत्ता हासिल नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बहुत सारे ऐसे क़ानून पारित करेंगे "जो देश के लिए अच्छे हैं."

ट्रंप ने कहा कि सर्वे के मुताबिक़ संघीय सरकार का शटडाउन रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक बड़ा नकारात्मक कारण रहा.

अमेरिका में एक अक्तूबर से संघीय सरकार शटडाउन में है और ये अब तक का सबसे लंबा शटडाउन है.

ट्रंप ने अपनी पार्टी की हार का कारण बताते हुए ये भी कहा कि "उनका (ट्रंप का) नाम बैलेट पर न होना पार्टी की हार का "सबसे बड़ा कारण" था.

उन्होंने ये भी कहा कि सीनेट में "डेमोक्रेट कट्टरपंथियों" ने शटडाउन को ख़त्म करने में "कोई दिलचस्पी नहीं" दिखाई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट