अंतरराष्ट्रीय

ओपनएआई का बड़ा फैसला: वयस्कों के लिए चैटजीपीटी में ‘सेक्शुअल’ बातचीत की गुंजाइश
06-Nov-2025 9:45 AM
ओपनएआई का बड़ा फैसला: वयस्कों के लिए चैटजीपीटी में ‘सेक्शुअल’ बातचीत की गुंजाइश

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने घोषणा की है कि अब चैटजीपीटी में वयस्क यूजर्स सेक्शुअल बातचीत भी कर सकेंगे. कंपनी जल्द ही “केवल सत्यापित वयस्कों” के लिए कामुक या रोमांटिक विषयों पर आधारित संवाद की अनुमति देने जा रही है. यह कदम ओपनएआई की नीतियों में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

दरअसल ओपनएआई ऐसी सुविधा देने वाली पहली कंपनी नहीं है. जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तस्वीरें और लेख बनाने का चलन 2022 में तेज हुआ, तब से ही एआई आधारित सेक्शुअल या रोमांटिक कंटेंट लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है. कई कंपनियों ने इसी दिशा में प्रयोग किए, लेकिन उन्हें कानूनी और सामाजिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा.

अब सवाल यह है कि क्या नया, अधिक “खुला” चैटजीपीटी कुछ अलग कर पाएगा? लगभग तीन साल तक एडल्ट कंटेंट पर रोक लगाने के बाद ऑल्टमैन का कहना है कि उनकी कंपनी “दुनिया की नैतिक पुलिस नहीं है” और अब वह वयस्कों को अधिक स्वतंत्रता देने के साथ-साथ किशोर उपयोगकर्ताओं के लिए सख्त सीमाएं तय करेगी. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट