अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्यों लिया ये एक्शन?
19-Sep-2025 6:27 PM
अमेरिका ने भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के ख़िलाफ़ क्यों लिया ये एक्शन?

भारत में अमेरिकी दूतावास ने कुछ भारतीय कंपनियों के अधिकारियों के वीजा रद्द कर दिए हैं. उन्हें नया वीजा देने से भी इनकार कर दिया गया है.

दूतावास के मुताबिक़ इनके ख़िलाफ़ फेंटानिल प्रीकसर्स ( ऐसे केमिकल जिनसे सिंथेटिक ओपिऑइड फेंटानिल बनाया जाता है) की तस्करी के आरोप हैं.

फेंटानिल एक नशीली दवा है. फेंटानिल ओवरडोज अमेरिका में होने वाली मौतों की बड़ी वजहों में गिना जाता है.

दूतावास ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “ये व्यक्ति और इनके करीबी पारिवारिक सदस्य अमेरिका यात्रा के लिए अयोग्य हो सकते हैं.”

दूतावास ने कहा कि जो कारोबारी ऐसी कंपनियों से जुड़े पाए जाएंगे और जिन पर फेंटानिल प्रीकर्सर्स की तस्करी का आरोप है, उनके वीज़ा आवेदनों की कड़ी जांच की जाएगी.

हालांकि दूतावास ने प्रभावित लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन यह पुष्टि की है कि वे सभी भारतीय नागरिक हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट