अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने एक बार फिर किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष का ज़िक्र, पीएम मोदी पर भी कही यह बात
19-Sep-2025 9:20 AM
ट्रंप ने एक बार फिर किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष का ज़िक्र, पीएम मोदी पर भी कही यह बात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष का ज़िक्र किया है.

ब्रिटेन पहुंचे ट्रंप ने प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ प्रेस को संबोधित किया, जहां उन्होंने दुनिया के कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी.

इस दौरान ट्रंप ने कहा, "हमने भारत और पाकिस्तान दोनों को संभाला. ये दो परमाणु शक्तियां थीं और यह पूरी तरह व्यापार के लिए था. अगर आप हमसे व्यापार करना चाहते हैं तो आपको आपस में तालमेल बैठाना होगा. उस समय दोनों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण थे."

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "रूस की स्थिति पर मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आपके लिए कुछ अच्छी ख़बर होगी. लेकिन यह अमेरिका को प्रभावित नहीं करता और न ही आपको (ब्रिटेन) बहुत ज़्यादा प्रभावित करता है.''

तेल की क़ीमतों और टैरिफ़ का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि अगर तेल की क़ीमतें नीचे आती हैं तो रूस के पास युद्ध रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

ट्रंप के मुताबिक़, "बहुत साफ़ है, अगर तेल की क़ीमतें नीचे आ जाएं तो पुतिन को युद्ध छोड़ना पड़ेगा."

उन्होंने आगे कहा कि यूरोपीय देश रूस से तेल ख़रीद रहे थे और उसी समय उन्होंने भारत का भी ज़िक्र किया. "जैसा कि आप जानते हैं, मैं भारत के बहुत क़रीब हूं, भारत के प्रधानमंत्री के भी बहुत क़रीब हूं. हाल ही में मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने एक सुंदर बयान भी दिया."

ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन पर अमेरिका बड़े टैरिफ़ लगा रहा है, लेकिन जब वे देश जिनके लिए वह लड़ाई लड़ रहे हैं, रूस से तेल खरीदते हैं, तो यह स्वीकार्य नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट