अंतरराष्ट्रीय
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की भारत और चीन पर टैरिफ़ लगाने की धमकियां असरदार साबित नहीं हो रही हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन में अब यह समझ बढ़ रही है कि दो प्राचीन सभ्यताओं से इस तरह की भाषा में बात करना बेकार है
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लावरोव ने कहा, "भारत और चीन दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं. उनसे इस तरह बात करना कि 'या तो तुम वो करना बंद करो जो मुझे पसंद नहीं है, वरना मैं तुम पर टैरिफ़ लगा दूंगा', यह काम नहीं करेगा."
विदेश मंत्री लावरोव ने रूस के मुख्य चैनल 1 टीवी के 'द ग्रेट गेम' कार्यक्रम में बोलते हुए यह बात कही.
उन्होंने कहा कि बीजिंग और वॉशिंगटन के बीच, और नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच जो बातचीत चल रही है, उससे साफ़ है कि अमेरिकी पक्ष भी यह समझ रहा है.
उन्होंने अमेरिका की मांगों पर भारत और चीन की प्रतिक्रिया की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ़ उन देशों की आर्थिक स्थिति को कमज़ोर नहीं करता, बल्कि उनके लिए गंभीर दिक़्क़तें भी पैदा करता है, उन्हें नए बाज़ार ढूंढने पड़ते हैं." (bbc.com/hindi)


