अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में गोलीबारी, तीन पुलिस अधिकारियों की मौत
18-Sep-2025 8:40 AM
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में गोलीबारी, तीन पुलिस अधिकारियों की मौत

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया राज्य में हुई गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी एक मामले की जांच कर रहे थे.

पेंसिल्वेनिया स्टेट पुलिस कमिश्नर कर्नल क्रिस्टोफ़र पेरिस ने बताया कि गोली चलाने वाले हमलावर की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई.

घटनास्थल की तस्वीरों में दिखा कि एक घायल पुलिस अधिकारी को मेडिकल हेलिकॉप्टर से ले जाया जा रहा है.

गोलीबारी के कारण पास के स्प्रिंग ग्रोव इलाके़ (जहां लगभग 2 हज़ार 500 लोग रहते हैं) के स्कूलों को कुछ समय के लिए रोका गया. बच्चों को वहीं सुरक्षित स्थान पर रखा गया.

कुछ देर बाद स्कूल प्रशासन ने बताया कि गोलीबारी का असर स्कूल पर नहीं पड़ा.

अधिकारियों का कहना है कि इस हमले से आम लोगों के लिए कोई ख़तरा नहीं है.

कमिश्नर पेरिस ने कहा कि पुलिस ने अभी तक ज़्यादा जानकारी नहीं दी है. जांच अभी जारी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट