अंतरराष्ट्रीय

कंबोडियाः सेना के हथियार डिपो में विस्फोट, 20 सैनिकों की मौत
28-Apr-2024 8:33 AM
कंबोडियाः सेना के हथियार डिपो में विस्फोट, 20 सैनिकों की मौत

कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने बताया है कि सेना के एक हथियार डिपो में विस्फोट की घटना में बीस सैनिकों की मौत हो गई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में प्रधानमंत्री हुन मानेत ने कहा है कि वो शनिवार दोपहर हुई इस घटना से सदमे में हैं.

प्रधानमंत्री के मुताबिक़ इस विस्फोट में कई सैनिक घायल भी हुए हैं.

ये धमाका दक्षिणी कंबोडिया के कैंपोंग स्पेऊ प्रांत के एक सैन्य ठिकाने पर हुआ है.

ये धमाका कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

प्रधानमंत्री ने मारे गए सैनिकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है और उनकी सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि करने के आदेश दिए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट