अंतरराष्ट्रीय

हमास ने जारी किया नया वीडियो, अग़वा किए गए दो और इसराइली नागरिकों के ज़िंदा होने का सबूत दिया
28-Apr-2024 8:32 AM
हमास ने जारी किया नया वीडियो, अग़वा किए गए दो और इसराइली नागरिकों के ज़िंदा होने का सबूत दिया

HOSTAGE VIDEO


हमास ने नया वीडियो जारी करते हुए अग़वा किए गए दो और इसराइली नागरिकों के ज़िंदा होने का सबूत दिया है.

वीडियो में ओमरी मिरान ने बताया है कि उन्हें 202 दिन से बंदी बनाकर रखा गया है. वहीं कीथ सीगल ने पिछले हफ्ते की एक छुट्टी का ज़िक्र किया है.

इससे पता चलता है कि इस वीडियो को हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है.

दोनों इसराइली नागरिकों को हमास ने 7 अक्टूबर को किए हमले के दौरान अग़वा किया था.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ओमरी और कीथ के परिवारों का कहना है कि वे इनकी रिहाई तक लड़ाई जारी रखेंगे.

इसके साथ ही ओमरी और कीथ के परिवारों ने इसराइल की सरकार से रिहाई के लिए डील करने की अपील भी की है.

नया वीडियो उस वक्त में सामने आया है जब हमास ने कहा है कि वो संघर्ष विराम के लिए इसराइल के ताज़ा प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

इसराइल के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा है कि बंधकों की रिहाई के लिए अगर समझौता होता है तो वो रफ़ाह पर प्लान किए गए हमले के फैसले को वापस ले सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट