अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्धः रूस के कई ड्रोन मार गिराये गए, मेजर जनरल की मौत का दावा
01-Dec-2023 9:54 PM
रूस-यूक्रेन युद्धः रूस के कई ड्रोन मार गिराये गए, मेजर जनरल की मौत का दावा

RUSSIAN DEFENCE MINISTRY


यूक्रेन की वायुसेना का कहना है कि उसने रूस की तरफ़ से पूर्वी यूक्रेन की ओर दागे गए एक दर्जन से अधिक ड्रोन मार गिराये हैं.

टेलीग्राम चैनल पर लिखते हुए नाइप्रोपेत्रोस्क क्षेत्र के गवर्नर सर्हेई लाइसाक ने कहा है कि कुछ शहर हमले के दायरे में आए हैं लेकिन इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है.

इसी बीच, रूस की नौसेना का कहना है कि उसने काले सागर में एक मानवरहित यूक्रेनी जहाज़ को नष्ट किया है. ये जहाज़ क्राइमिया प्रायद्वीप की तरफ़ बढ़ रहा था.

रूस ने साल 2014 में यूक्रेन से क्राइमिया प्रायद्वीप की छीन लिया था. हाल के दिनों में रूस ने यूक्रेन पर अपने हवाई हमले तेज़ किए हैं.

रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. तब से दोनों देश लंबी जंग में फंसे हुए हैं. रूस यूक्रेन के जवाबी हमलों को रोकने की कोशिश भी कर रहा है.

इसी बीच यूक्रेन की एक बारूदी सुरंग फटने से रूस के एक जनरल की मौत की रिपोर्टें हैं.

रूस समर्थित कई सूत्र जनरल के मारे जाने की पुष्टि कर रहे हैं.

45 वर्षीय मेजर जनरल व्लादिमीर ज़ावादस्की 14वीं आर्मी कोर के डिप्टी कमांडर थे.

2022 में यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक रूस के कम से कम छह अन्य जनरल इस युद्ध में मारे गए हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अभी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. ये घटना कहां हुई है, इसे लेकर विरोधाभासी रिपोर्टें भी हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक़ मेजर जनरल जावादस्की की मौत बुधवार दोपहर को हुई है.

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये घटना कहां हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी यूनिट खेरसॉन क्षेत्र में थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट