अंतरराष्ट्रीय

जॉर्डन के एयरफ़ोर्स ने ग़ज़ा में भेजी मेडिकल मदद, ब्लिंकन पहुंचे तुर्की
06-Nov-2023 8:42 AM
जॉर्डन के एयरफ़ोर्स ने ग़ज़ा में भेजी मेडिकल मदद, ब्लिंकन पहुंचे तुर्की

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि उनके देश की वायु सेना ने ग़ज़ा में जॉर्डन के फील्ड अस्पताल में ज़रूरी मेडिकल और फार्मास्युटिकल सहायता पहुंचाई है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि ग़ज़ा में पीड़ित घायलों की मदद करना उनका कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि जॉर्डन फ़लस्तीनी भाइयों के साथ मज़बूती से खड़ा है, इसराइल रक्षा बलों की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है.

वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने युद्ध को अस्थायी रूप से रोकने (पॉज़) के प्रयास तेज़ कर दिए हैं. रविवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वेस्ट बैंक और इराक़ की राजनयिक यात्रा की और सोमवार को वो तुर्की पहुंचे हैं.

इसराइल इस युद्ध को रोकने के ख़िलाफ़ है और अरब देश तत्काल ग़ज़ा में युद्ध विराम चाहते हैं.

इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने ग़ज़ा को दो हिस्सों में बांट दिया है और फ़लस्तीनी क्षेत्र में भूमध्यसागरीय तट तक पहुँच गया.

इसराइल का कहना है कि ग़ज़ा को चारों ओर से घेर लिया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट