अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में साइक्लोन बिपरजोय के कारण एक लाख लोगों को निकालने के लिए सेना तैनात
13-Jun-2023 10:24 PM
पाकिस्तान में साइक्लोन बिपरजोय के कारण एक लाख लोगों को निकालने के लिए सेना तैनात

 

पाकिस्तान के कराची शहर की ओर बढ़ रहे साइक्लोन बिपरजोय के कारण तटीय इलाकों से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सरकार ने सेना को तैनात किया है.

तूफ़ान देश के दक्षिणी सिंध प्रांत की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

पाकिस्तान मौसम विभाग की ताज़ा सूचना के मुताबिक, बिपरजोय कराची तट से छह घंटे दूर 410 किलोमीटर दक्षिण में और ठट्टा से 400 किलोमीटर दूर है.

इसे अत्यंत ख़तरनाक की श्रेणी से बेहद ख़तरनाक की श्रेणी में रखा गया है. सिंध के तटीय इलाक़ों में 15 जून तक इस साइक्लोन के पहुंचने की आशंका है.

15 जून को ही ये साइक्लोन भारत के गुजरात के तट पर भी टकराएगा.

पाकिस्तान के मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 जून तक इसकी तीव्रता के कमज़ोर होने की संभावना है.

केंद्र में हवाओं की रफ़्तार 170 किलोमीटर प्रति घंटे और सतह पर 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. इससे उठने वाली लहरों की ऊंचाई के अधिकतम 30 फ़ुट होने की आशंका है.

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने मीडिया को बताया कि इलाक़े में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और सेना और नेवी को 80,000 लोगों को ख़तरे वाली जगहों से निकालने के लिए लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि हम अपील नहीं कर रहे हैं, हम आदेश जारी कर रहे हैं. और इसके लिए सोशल मीडिया, मस्जिद और रेडियो स्टेशनों का सहारा ले रहे हैं.

शाह ने बताया कि ठट्टा, केटी बंदर, सुजावल, बदीन, थारपारकर और उमेरकोट ज़िलों में पहले ही बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने का काम किया जा चुका है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट