अंतरराष्ट्रीय

ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में अब तक लगभग 500 लोगों की मौत
13-Jan-2026 9:53 AM
ईरान में चल रहे प्रदर्शनों में अब तक लगभग 500 लोगों की मौत

ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान एक रेफरी और एक स्टूडेंट की मौत हुई है.

बीबीसी फ़ारसी को कोच आमिर मोहम्मद के दोस्त ने बताया कि तीन जनवरी को विरोध प्रदर्शन के दौरान आमिर मोहम्मद घायल हो गए थे.

आमिर मोहम्मद के दोस्त ने कहा, "हर कोई उनके अच्छे स्वभाव के बारे में जानता था. उनका परिवार शोक में डूबा हुआ है. उनकी हत्या से लोगों में गुस्सा है."

मानवाधिकार समूहों के मुताबिक, 8 जनवरी को तेहरान में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान 23 साल की स्टूडेंट रुबीना अमीनियन को गोली मार दी गई. उनके चाचा ने सीएनएन से कहा, "वह उन चीजों के लिए लड़ रही थी जिन्हें वह सही मानती थी."

अमेरिका में स्थित एक राइट्स ग्रुप के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों से चल रहे इन प्रदर्शनों में करीब 500 लोगों की मौत हुई है. इसी राइट्स ग्रुप के मुताबिक, इन प्रदर्शनों में 48 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं.

बीबीसी के सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा होने की आशंका है.

ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर 28 दिसंबर को तेहरान से शुरू हुए प्रदर्शन अब 186 शहरों तक फैल चुके हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट