अंतरराष्ट्रीय

इन दो देशों ने मस्क के एआई टूल ग्रोक पर लगाई पाबंदी, ये वजह बताई
12-Jan-2026 7:03 PM
इन दो देशों ने मस्क के एआई टूल ग्रोक पर लगाई पाबंदी, ये वजह बताई

-ऑसमंड चिया

मलेशिया और इंडोनेशिया ने एलन मस्क की कंपनी एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक पर पाबंदी लगा दी है. ये दुनिया के पहले देश हैं जिन्होंने इस एआई टूल पर बैन लगाया है.

ग्रोक यूज़र्स को तस्वीरें जनरेट करने की सुविधा देता है. हालांकि, हाल के हफ़्तों में इसका इस्तेमाल लोगों की तस्वीर को उनकी सहमति के बगैर एडिट करने के लिए किया गया.

मलेशिया और इंडोनेशिया ने कहा कि ग्रोक का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों से जुड़ी पोर्नोग्राफ़िक और बिना सहमति वाली तस्वीरें बनाने के लिए किया जा सकता है.

बीबीसी ने इस पर टिप्पणी के लिए ग्रोक प्लेटफ़ॉर्म से संपर्क किया है. मस्क ने पहले कहा था कि उनके प्लेटफ़ॉर्म के आलोचक "सेंसरशिप के लिए कोई भी बहाना" ढूंढ रहे हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट