अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी राजदूत बोले- 'राष्ट्रपति ट्रंप एक या दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं'
12-Jan-2026 6:57 PM
अमेरिकी राजदूत बोले- 'राष्ट्रपति ट्रंप एक या दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं'

भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक या दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं.

सर्जियो गोर ने सोमवार को ये पद संभाला है. उन्होंने कहा, "मैं दोनों देशों के संबंधों को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की कोशिश करने आया हूं."

"राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जब आख़िरी बार मैंने डिनर किया था तो उन्होंने भारत के अपने आख़िरी दौरे को याद किया. उन्होंने भारत के पीएम के साथ अपनी अच्छी दोस्ती के बारे में भी बात की."

सर्जियो गोर ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. शायद अगले एक या दो साल में."

सर्जियो गोर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनियाभर की यात्रा की है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती बहुत सच्ची है. अच्छे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में वो अपने सारे मतभेद दूर कर लेते हैं." (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट